गणवेश

एडमिशन गणवेश

गणवेश

महाविद्यालय में प्रवेश के ।5 दिन के अंदर छात्र/ छात्राओं को निम्नलिखित गणवेश में आना अनिवार्य होगा|

छात्राओं के लिए सलेटी; ग्रे) कुर्ता सफेद सलवार एवं
सफेद दुपट्टा

महत्वपूर्ण नोट- 4. उक्त गणवेश के साथ काला या नेवी ब्लू कोट/ स्वेटर एवं काले रंग के जूते| 2. महाविद्यालय का परिचय पत्र अनिवार्य रूप से साथ में लायेंगे|

छात्रों के लिए सफेद कमीज तथा सलेटी{ ग्रे} रंग की पेंट|

महत्वपूर्ण नोट- 4. उक्त गणवेश के साथ काला या नेवी ब्लू कोट/ स्वेटर एवं काले रंग के जूते| 2. महाविद्यालय का परिचय पत्र अनिवार्य रूप से साथ में लायेंगे|

  • समस्त छात्र-छात्राएं निर्धारित गणवेश( ड्रेस) में ही महाविद्यालय परिसर में उपस्थित हो|
  • छात्र अपना परिचय पत्र अपने पास सुरक्षित रखें तथा मांगे जाने पर प्रस्तुत करें ।
  • छात्र अनावश्यक रूप से इधर - उधर न घूमे । खाली समय में वाचनालय में उनके बैठने की व्यवस्था है ।
  • महाविद्यालय में धूम्रपान, गुटखा व अन्य मादक पदार्थों का सेवन पूर्णतया प्रतिबन्धित है ।
  • प्राचार्य से मिलने के लिये नियत समय अपरान्ह 2 से 4 में ही मिलना वांछनीय है ।
  • कक्षाओं एवं उसके आसपास मोबाइल का प्रयोग पूर्णत वर्जित एवं दण्डनीय है केवल निर्धारित जोन में उसका उपयोग कर सकते हैं ।
  • महाविद्यालय में रैगिंग पूर्णतया प्रतिबंधित है|
  • प्रत्येक विद्यार्थी की महाविद्यालय कक्षाओं में किसी भी दशा में 75% उपस्थिति अनिवार्य है|
  • प्राचार्य से मिलने के लिये नियत समय अपरान्ह 2 से 4 में ही मिलना वांछनीय है ।