नये सत्र के पावन अवसर पर आप सभी का इस महान संस्था में शुभकामनाओं सहित स्वागत ! आज का युवा इस महान देश का भविष्य है तथा राष्ट्रीय अस्मिता की रक्षा करने का भार युवा पीढ़ी पर है । महाविद्यालय का उद्देश्य आप जैसे होनहार युवाओं का सम्बन्धित विषय के ज्ञान के साथ उत्तम व्यावहारिक एवं रोजगारपरक शिक्षा के लिये मार्गदर्शन प्रदान कर व्यक्तित्व का बहुमुखी विकास एवं उनमें राष्ट्रीय भावना जागृत करना हो, ऐसा हमारी संस्था के मूल में निहित है ।
अथक परिश्रम , कर्मठता एवं लगन के साथ अध्ययन करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना अधिकतम योगदान करेंगे, आप अनुशासित रहकर महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में अपना सक्रिय एवं सराहनीय योगदान दें। शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त शैक्षिक वातावरण बनाकर महाविद्यालय को गरिमा प्रदान करते हुए आप राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष स्थान बनाकर कीर्तिमान स्थापित करेगें। ऐसी मेरी कामना है। आपके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ !
प्रो . सुशील बाबू प्राचार्य