फैसिलिटीज

होम फैसिलिटीज

महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधायें एवं पाठ्येत्तर गतिविधियाँ

ऑनलाइन क्लासेज फैसिलिटीज :-

प्रसार व्याख्यानमाला :-

वैश्वीकरण के इस तकनीके सूचना के युग में के समस्त संस्थागत छात्र/छात्राओं के सतत रूप से नवीनतम जानकारी देने वाले विषयों एवं प्रेरक व ज्ञान्दायी विषयों पर विभिन्नाशाया विशेषज्ञों के व्याख्यानों का आयोजन महाविद्यालय की 70&0 समिति के द्वारा किया जाता है आवाज विद्यालय का कोई भी छात्र छात्रा व्याख्यानमाला में सम्मिलित होकर ज्ञान में आमिवधि कर सकता है इन आयोजनों में राष्ट्रीय एकता , सद्भावना एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर प्रेरक उद्बोधन विषय विशेषज्ञ के द्वारा समय-समय पर दिए जाते हैं

पुस्तकालय:-

महाविद्यालय में रयाधनिक वा पावन कलित मा है जिसमे विभिन्न विषयों एवं प्रतियोगी परीक्षाओं सम्बन्धित लगभग 42000 पुस्तकें है जो सभी जीपीएस टैगिंग से युक्त है पुस्तकें जरे करने एवं जमा करने हेतु पूर्णत गो, सुविधा है महाविद्यालय का पुस्तकालय कार्य में 40:00 से 5:00 बजे तक खुला रहेगा तथा छात्रों को 44:00 से 2:00 के बीच पुस्तकों का आदान प्रदान किया जाएगा छात्रों को अपने पुस्तकालय पत्र और परिचय पत्र पर अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत करने पर ही गा केवल 2 सप्ताह के लिए दी जाएगी मांगी निर्धारित तिथि तक पुस्तक ना लौटाने पर छात्रों को ३2 हट की दर से विलंब शुल्क देना होगा अन्य छात्र द्वारा मांगने होने पर कोई पुस्तक उन्हें 4 सप्ताह के लिए दी जा सकेगी

वाचनालय:-

सामान्य ज्ञान में अभिवृद्धि एवं पठन- पाठन में अभिरुचि उत्पन्न करने हेतु महाविद्यालय में वाचनालय की व्यवस्था है स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हिंदी के अंग्रेजी के देनिक समाचार पत्र साप्ताहिक पाक्षिक एवं मासिक पत्रिका ज्ञानवर्धक हेतुवाचनालय में उपलब्ध रहती हैं छात्र छात्राओं से अपेक्षा है कि वहविद्यालय में खाली समय में अपने समय का सहुपयोग वाचनालय में उपस्थित साहित्य को पढ़ने में

रेंजर्स रोवर्स समिति:-

महाविद्यालय में छात्राओं के लिए रेंजर्स एवं छात्रों के लिए रोवर समिति का गठन किया गया है छात्र छात्राओं में अनुशासन, संकट के समय आवश्यक आपदा प्रबंधन में राष्ट्र सेवा की भावना उत्पन्न करने के लिए स्थापित इस समिति में महाविद्यालय का कोई भी छात्र/छात्रा सदस्य हो सकता है

राष्ट्रीय सेवा योजना:-

महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र एवं छात्राओं की 3 इकाइयांत्रा कार्यरत हैं विद्यार्थियों में अनुशासन बद्ध होकर राष्ट्र सेवा की भावना उत्पन्न करने के उद्देश्य से स्थापित इन इकाइयों में महाविद्यालय कोई सा प्रवेश पाक का हो का है है लावा प्रवेश पूए राष्ट्र राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम से संपर्क कर सकते है

पुरातन छात्र परिषद

महाविद्यालय में अध्ययनरत् छात्र छात्रायें पुरातन छात्र परिषद के सदस्य होंगे । महाविद्यालय छोड़ने के पश्चात विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत् होने के उपरान्त वह महाविद्यालय को जानकारी देते रहेंगे जिससे इस संस्था को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त छात्र छात्राओं की जानकारी प्राप्त होती रहेगी तथा भूतपूर्व छात्रों का वर्ष में एक बार सम्मेलन आयोजित किया जायेगा ।

क्रीडा परिषद:-

महाविद्यालय में क्रीड़ा संबंधित विभिन्न गतिविधियाँ वर्ष पर्यत होती रहती है तथा महाविद्यालय से विभिन्न खेलों की टीमों का चयन तथा विश्वविद्यालय द्वारा अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है| महाविद्यालय से चयनित श्रेष्ठ एवं योग्य खिलाडियों की टीम को को अन्य महाविद्यालयों में आयोजित होने वाली अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता की सहभागिता हु भेजा जाता है| अंतर बज प्रतियोगिताओं के लिए चयनित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की टीम में इस महाविद्यालय के छात्र /छात्रा का चयन होता रहा है॥|.

वातानूकूलित व्यायामशाला:-

महाविद्यालय में पूर्णतः हक व्यामशाला, आधुनिक योग भवन, व महाविद्यालय का पाना खेल मैदान है एक क्रिकेट टर्फ विकेट के साथ दिन रात्रि मैचों हेतु फ्लड लाइट सहित स्टेडियम है

योगा:-

महाविद्यालय में पूर्णतः हक व्यामशाला, आधुनिक योग भवन, व महाविद्यालय का पाना खेल मैदान है एक क्रिकेट टर्फ विकेट के साथ दिन रात्रि मैचों हेतु फ्लड लाइट सहित स्टेडियम है

स्टेडियम:-

महाविद्यालय में पूर्णतः हक व्यामशाला, आधुनिक योग भवन, व महाविद्यालय का पाना खेल मैदान है एक क्रिकेट टर्फ विकेट के साथ दिन रात्रि मैचों हेतु फ्लड लाइट सहित स्टेडियम है

विभागीय परिषद :-

समारोह- प्रत्येक विभाग में एक विभागीय परिषद होती है| उस विषय/ विभाग के समस्त छात्र/ छात्राएं उस परिषद्‌ के सदस्य होते ड विभाग प्रभारी, पदेन निदेशक होते हैं| अन्य पदाधिकारी छात्रों से मनोनीत किए जाते हैं| विभागीय परिषद/ समारोह के तत्वाधान के में शैक्षणिक एवं विषय संबंधी कार्य कल आप जैसे निबंध वाद-विवाद प्रतियोगिताएं, विचार गोष्टियों, शैक्षिक, भ्रमण, विद्वानों के व्याख्यान सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि के साथ-साथ सभी सभी समारोह तथा हुगनारकार्यशाला आदि का आयोजन किया जाता

अनुशासन समिति

शास्ता मण्डल एवं छात्र स मण्डल छात्रों में अनुशासन बनाये रखने एवं उनके सामान्य कल्याण की योजनायें कार्यान्वित करने के लिये कार्य करता है । प्रत्येक छात्र को एक परिचय पत्र दिया जाता है जिसे अपने साथ महाविद्यालय आते समय लाना आवश्यक है । अनुशासन भंग करने के दोषी छात्र/छात्रा को प्राचार्य द्वारा अनुशासन समिति छात्रों के कल्याण सम्बन्धी योजनाओं को संचालित करती है ।

  • महाविद्यालय के अधिकार प्रत्येक छात्र से कक्षा में तथा अन्यत्र उच्च स्तरीय अनुशासन की अपेक्षा रखते हैं । महाविद्यालय में प्रविष्ट छात्र को महाविद्यालय के सम्मान में (प्राचार्य की दृष्टि में) आघात पहुंचाने वाले दुर्व्यवहार एवं दुष्कृत्य के लिये कठोर रूप से दण्डित किया जाता है ।
  • छात्र अपना परिचय पत्र अपने पास सुरक्षित रखें तथा मांगे जाने पर प्रस्तुत करें ।
  • छात्र अनावश्यक रूप से इधर - उधर न घूमे । खाली समय में वाचनालय में उनके बैठने की व्यवस्था है ।
  • महाविद्यालय में धूम्रपान, गुटखा व अन्य मादक पदार्थों का सेवन पूर्णतया प्रतिबन्धित है ।
  • प्राचार्य से मिलने के लिये नियत समय अपरान्ह 2 से 4 में ही मिलना वांछनीय है ।
  • कक्षाओं एवं उसके आसपास मोबाइल का प्रयोग पूर्णत वर्जित एवं दण्डनीय है केवल निर्धारित जोन में उसका उपयोग कर सकते हैं ।

छात्र कामन रूम:-

छात्र-छात्राओं की सुविधा हेतु महाविद्यालय में कॉमन रूम बनाए गए हैं छात्रों की सुविधा हेतु एवं उनके खाली समय के सदुपंयोग हेतु महाविद्यालय सभागार में एक छात्रा कॉमन रूम बनाया गया है छात्राओं से अपेक्षा है कि महाविद्यालय में अपने खाली समय में महाविद्यालय परिसर में इधर-उधर न घूमे अब तो छात्रा को मन में बैठकर वासना लेकर सुविधाओं का लाभ उठाएं

शुल्क मुक्ति:-

छात्र छात्रा की प्रगति निरंतर संतोषप्रद वह नियमित मापा जाने पर [परत जा साई सार शुल्क प्र का शत पत्र के साथी और विधिक की जाएगी तथा शासन द्वारा शुल्क प्रतिपूर्ति नियम अनुसार की जाती है|

छात्रवृत्ति:-

विभिन्न छात्रवृत्तिओं एवं आर्थिक सहायता आदि के संबंध में सूचना छात्र। छात्राओं को समय-समय पर महाविद्यालय सूचना पट पर दी जाएगी अनुसूचित जाति /जनजाति के छात्र/ छात्राओं को पूर्ण शुल्क 23 शिक्षण शुल्क 7 महाविद्यालय द्वारा शासन के निर्देशानुसार प्रदान की जा कर दी जाएगी तथा नियमानुसार छात्रवृत्ति का आवेदन पत्र जिला समाज कल्याण अधिकारी को अग्रसारित किया जाएगा संबंधित छात्र स्थानीय स्टेट बैंक अथवा किसी अन्य राष्ट्रीयकृत बैंक की महोबा में तुरंत खाता खुलवा कर खाता संख्या में छात्रवृत्ति आवेदन पत्र जमा कर देंगे

छात्रावास:-

शासन द्वारा महाविद्यालय में अध्ययन छात्रों के लिए 50 बेड का आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित पिछड़ा वर्ग छात्रावास महाविद्यालयपठा रोड पर क्रीड़ांगन में स्थित है

उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय अध्ययन केन्द्र:-

महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन विश्वविद्यालय इलाहाबाद का अध्ययन व सम्पर्क केन्द्र स्थापित है। इस केन्द्र में स्नातक व परास्नातक स्तर के B.A., B.Com., B.Sc., B.C.A., M.BA M.A., M.A. (Yoga), PGDJMC, MJ, DHEN, PGDFM, PGDHRD, M.Sc. (Bio Chemistry), M.Sc. (Home Science), YOGA (DIPLOMA & CERTIFICATE COURSE) व एकल विषय तथा अनेक उपयोगी सर्टिफिकेट कोर्स संचालित है ।